Home उत्तराखण्ड बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना जरुरी- केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना जरुरी- केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

110
0
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
सितारगंज नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विधालय रतनफार्म में वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व विशिष्ट अतिथि अजीत सिंह जोशन,सुरेश अग्रवाल,
शत्रुघन सिंह राठौर व कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश डालमिया ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति से सभी का मन मोहा,बच्चों द्वारा पंजाबी भांगडा़,कुमांऊनी नृत्य, नाटय रुपांतरण,देश भक्ति के गीतों से खूब वाहवाही ली। मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना जरुरी है, उत्तराखंड में आगे आनी वाली हर युवा शक्ति इतनी सशक्त हो कि हर क्षेत्र में हमारी संस्कृति व उत्तराखंड की पहचान उभर कर आये। उन्होंने विधायक निधि से विधालय को तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।इस मौके पर विधालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शीतल सिंघल,प्रबन्धक महेश मित्तल,कोषाध्यक्ष जगदीश डालमिया,प्रधानाचार्य निताई चन्द मण्डल,अशोक माली,बंटी जायसवाल,मंयक अग्रवाल, कार्तिक राय,शिखा हालदार, ग्राम प्रधान रानी माली, चंदन श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव,दीपक गुप्ता,संजय बाछाड़,जयपाल सिंह,शिवशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे व संचालन प्रकाश डिक्टिया ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here