Home उत्तराखण्ड सदन में हंगामा काटने पर कांग्रेस विधायकों को किया निलंबित

सदन में हंगामा काटने पर कांग्रेस विधायकों को किया निलंबित

88
0
SHARE

भराड़ीसैंण । बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आये। कांग्रेस ने सबसे पहले बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। सदन के भीतर कांग्रेसियों के जोरदार हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दियां इससे इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। सदन के भीतर कांग्रेस विधायकों ने आज आक्रामक तेवर दिखाये। सबसे पहले बेरोजगारी का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद विशेषाधिकार हनन के मामले में विधायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के मामले में विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाते हुए जोरदार हंगामा किया। कांग्रेसी विधायक सदन में हंगामा करते हुए स्पीकर के सामने टेबल पर चढ़ गये। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने कागज के गोले बनाकर फैंके। कांग्रेस विधायकों की बढ़ती अराजकता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सख्ती दिखाते हुए सभी कांग्रेस विधायकों को आज की कार्रवाई के लिए निलंबित कर दिया। इससे पूर्व कांग्रेस विधायकों ने गन्ना हाथों में लेकर विधानसभा गेट पर प्रदर्शन किया। गन्ना लेकर अंदर जाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक लिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सदन में काम रोको प्रस्ताव के तहत भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग का मुद्दा उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here