Home Uncategorized अतिक्रमण हटाओ अभियान से अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कम्प

अतिक्रमण हटाओ अभियान से अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कम्प

219
0
SHARE

रूद्रपुर ।

नगर निगम के पास स्थित सरकारी जमीन पर आज पुलिस प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दर्जनों झोपड़ियों और दुकानों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से अवैध कब्जेदारों में हड़कम्प मच गया। अतिक्रमणकारी खुद अपना सामान समेटने लगे। बता दें नगर निगम के पास सरकारी भूखण्ड पर लम्बे समय से तमाम लोग झोपड़ियां डालकर रह रहे थे। साथ ही यहां पर कई अस्थाई दुकानें भी चल रही थी। पूर्व में प्रशासन यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर चुका था। बीते दिनों प्रशासन ने भूखण्ड को खाली करने के लिए मुनादी करायी थी लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ जिस पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी भारी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान में नगर निगम प्रशासन भी मौजूद रहा। इस दौरान सख्ती दिखाते हुए दर्जनों झोपड़ियों और अस्थाई दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। अतिक्रमणकारी अपना सामान खुद ही समेटते नजर आये। इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टिसी खुद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बता दें रामनगर में होने जा रहे जी 20 सम्मेलन को लेकर हाईवे पर आवागमन दुरूस्त करने के साथ ही हाईवे के आस पास सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन ने अभियान चला रखा है। इसी को लेकर आज हाईवे के किनारे स्थित इस सरकारी भूखण्ड को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया गया है। बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के बाद इस भूखण्ड का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here