Home उत्तराखण्ड फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर कमाई करने वाली गैंग का किया...

फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर कमाई करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़

122
0
SHARE

थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर कमाई करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी मार्कशीट व दस्तावेज किये बरामद।

दिनाक 31/01/23 को थाना कोतवाली नगर व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप देहरादून को सयुक्त रूप से सूचना मिली कि एम0डी0डी0ए0 कंपलेक्स में स्थित एक दुकान पर कुछ लोग फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर लोगो से पैसा वसूल कर रहे हैं। उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एमडीडीए काम्प्लेक्स में स्थित दुकान संख्या एल-21 पर स्थित आश्रय फाउंडेशन के ऑफिस में पहुचें, जहां पर एक व्यक्ति मौजूद मिला, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राज किशोर राय पुत्र राम मनोहर राय निवासी मकान नंबर 124 पित्थुवाला खुर्द, चंद्रमणि कैलाशपुर रोड, मोहब्बेवाला, देहरादून बताया। मौके पर ऑफिस में टेबल पर एक लैपटॉप एच0पी0 कंपनी का सिलवर रंग ,01 डेक्सटॉप लेनोवो कंपनी काला रंग, 01 प्रिंटर एप्सन कंपनी काले रंग व 01 सीपीयू जेब्रोनिक्स काले रंग का रखा मिला, लैपटॉप के पास कुछ *राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन के प्रमाण पत्र* रखे मिले, उक्त प्रमाण पत्रों के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने माफी मांगते हुए बताया कि साहब मैं अपने साथी सहेंद्र पाल, जो कि खतौली मुज्जफरनगर का रहने वाला है, के साथ मिलकर एक *राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद* के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उनको सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन की अंक तालिका प्रमाण पत्र व अन्य फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाकर देता हूं, जिसके एवज में मैं छात्रों से रुपए लेता हूं, फर्जी सर्टिफिकेट से प्राप्त रुपयों को मैं व सहेंद्र पाल आपस में बांट लेते हैं। मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्राप्त फर्जी दस्तावेजों को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here