Home Uncategorized ऊधमसिंहनगर : लगातार हो रही बारिश से कल्याणी पर बसे परिवारों को...

ऊधमसिंहनगर : लगातार हो रही बारिश से कल्याणी पर बसे परिवारों को बाढ़ के खतरे का डर

72
0
SHARE

ऊधमसिंहनगर में रिमझिम बारिश के बीच कल्याणी नदी का बहाव तेज हो गया है। जिससे 18 हजार परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इधर कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सबसे अधिक मुखर्जी नगर और आजादनगर में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों के गली-मोहल्ले जलमग्न हो गए। इस दौरान सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से आवागमन प्रभावित रहा। सड़कों पर गंदगी होने से फुटपाथ पर चलने वालों के लिए भी मुसीबत उठानी पड़ी। देर शाम तक सर्द हवाएं चलने से मौसम में ठंडक हो गई। तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 20.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया।रिमझिम बारिश के बीच कल्याणी नदी के उफनाने से जगतपुरा, मुखर्जी नगर समेत कई इलाकों की गली-मोहल्ले जलमग्न हो गए। ऐसे में कल्याणी पर बसे परिवारों ने रात जगकर काटी। रविवार को सुबह से लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा। इस दौरान कल्याणी का जल स्तर 50 क्यूसेक तक बढ़ गया, जिससे बहाव तेज होने के कारण यहां पर बसे लोगों में खलबली मच गई। जिससे यहां आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी गई। सूचना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी पहुंची, लेकिन वॉटर लेवल खतरे से बाहर होने पर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। बारिश के चलते डीडी चौक पर सीपीयू चौकी के बाहर पानी भर गया। घासमंडी, काशीपुर बाईपास रोड समेत कई जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here