Home उत्तराखण्ड ओपन जिम के नाम पर युवाओं से धोखा

ओपन जिम के नाम पर युवाओं से धोखा

140
0
SHARE

उत्तराखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को शारीरिक एक्सरसाइज करने के उद्देश्य से ओपन जिम की घोषणा की गई ताकि हमारे युवा स्वस्थ और फिट रहें। योजना तो शुरू हुई लेकिन सत्रह हजार नौ सौ साठ रुपए में कैसी ओपन जिम स्थापित कि गई आप भी देख सकते हैं।
17960 रुपए में होरिजेंटल वह पैरलल वाल लगाकर ओपन जिम की इतिश्री कर दी, युवा कल्याण विभाग ने इसी प्रकार जनपद के 1174 ग्राम पंचायत के महिला मंगल दल और युवक मंगल दलों को 14268 रुपए स्वाबलंबन योजना के तहत बांटे जा रहे हैं जिसमें अभी तक 550 महिला मंगल दलों व 603 युवक मंगल दलों को ये राशि बांटी गई है और 665 युवक मंगल दलों को ओपन जिम की धनराशि बांटी जा चुकी है। वहीं युवक मंगल दलों ने सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों स्थापित इस प्रकार की ओपन जिम को ना काफी बताया साथ ही विभाग के अधिकारी भी योजना पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है । लेकिन सरकार की ओपन जिम की घोषणा भी हवा हवाई साबित हो रही है और युवाओं के साथ धोखा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here