थराली/ गिरीश चन्दोला
-स्वर्गीय नारायण सिंह नेगी की स्मृति में नारायणबगड़ विकासखण्ड के सणकोट गांव में मैती संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर मैती सम्मान से नवाजा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने की वहीं पूर्व रियर एडमिरल ओमप्रकाश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की
मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने पर्यावरणविद स्व नारायण सिंह नेगी द्वारा स्थापित 30 हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैले स्मृति वन का नामकरण उनके नाम पर करते हुए इस स्मृति वन के संरक्षण की बात कही
वहीं पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे पर्यावरणप्रेमियों ,अध्यापन कार्य के साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने वाले अध्यापकों सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों और पत्रकारिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की आवाज अपनी लेखनी से उठने वाले पत्रकारों समेत कुल 10 हस्तियों को मैती सम्मान द्वारा नवाजा गया