Home उत्तराखण्ड खनन पट्टे पर मानकों के अनुरूप हो रहा अवैध खनन और कराई...

खनन पट्टे पर मानकों के अनुरूप हो रहा अवैध खनन और कराई जा रही बाल मजदूरी

192
1
SHARE

देहरादून के सेलाकुई भाऊवाला मैं खनन पट्टा गढ़वाल मंडल विकास निगम का स्वीकृत हो रखा है जिसको ठेकेदार के द्वारा चलाया जा रहा है वहीं इस खनन पट्टे में मानकों के अनुरूप बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं वही यहां पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि बाल मजदूरी भी रेता बजरी छानने के लिए करवाई जा रही है इसी को लेकर पत्रकारों ने एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार से बात की तो उनका कहना है कि अगर इस खनन पट्टे में मानकों के विपरीत कोई भी कमी पाई जाती है तो हम इसके लिए खनन विभाग और श्रम विभाग से जांच करावाएंगे और इस खनन पट्टे पर कार्रवाई करेंगे वही ठेकेदार के द्वारा ओवरलोड ट्रैक्टर एक ही रववन्ने पर कई कई बार मानकों के अनुरूप दिन रात चलाए जा रहे हैं और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं

1 COMMENT

  1. Great blog here! Also your website loads up fast! What web host are you using?
    Can I get your affiliate link to your host? I wish my website loaded up as quickly as yours lol

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here