Home उत्तराखण्ड पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग को केंद्र सरकार ने 1093.01 करोड़ की दी वित्तीय...

पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग को केंद्र सरकार ने 1093.01 करोड़ की दी वित्तीय स्वीकृति

130
0
SHARE

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन हेतु वित्तीय स्वीकृति दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय सङक परिवहन मंत्री श्री नीतिन गडकरी जी का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री  धामी ने  कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है। गौरतलब है कि छभ्-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और फ़ोर लेन के निर्माण के लिए रूपये 1093.01 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here