Home उत्तराखण्ड वन विभाग ने पकड़ी अवैध सोख्ते की लकड़ी से भरी पिकअप

वन विभाग ने पकड़ी अवैध सोख्ते की लकड़ी से भरी पिकअप

777
0
SHARE

स्थान- खटीमा जनपद उधम सिंह नगर

रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता। खटीमा के सुरई वन रेंज की टीम रात के समय गश्त पर थी उसी दौरान रघुलिया गांव के पास घेराबंदी करके एक पिक अप को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक और तस्कर पिकअप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। वहीं टीम द्वारा पिकअप की तलाशी लेने के बाद भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही यूकेलिप्टस सोख्ते की लकड़ी को बरामद किया गया। जिसको टीम द्वारा कब्जे में लेकर रेंज परिसर मे लाया गया। वहीं इस पूरे मामले में सुरई रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम जैसे ही रघूलिया गांव के पास पहुंची तो एक पिक अप आती हुई दिखाई दी जिसको टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए। पिकअप की तलाशी लेने के बाद लगभग 10 कुंटल यू के लिप्टस सोख्ता पाया गया जिसे टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बाइट-1- सुधीर कुमार रेंज अधिकारी वन विभाग सुरई खटीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here