Home उत्तराखण्ड चार अदद भालू की पित्त्त के साथ पकड़ा गया तस्कर पेशे से...

चार अदद भालू की पित्त्त के साथ पकड़ा गया तस्कर पेशे से है शिक्षामित्र।

395
0
SHARE

मंगलवार को एसओजी व पुलिस की टीम ने बागेश्वर निवासी व्यक्ति को चार अदद भालू की पित्त्त के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर पेशे से शिक्षामित्र है। पकड़े गए पित्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 65 लाख आंकी गई है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर भालू की पित्तियों को तस्करी के लिए ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस व एसओजी की टीम ने सोमवार रात को आरोपी तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

आखिरकार आरोपी तस्कर दुर्गा सिंह हरकोटिया निवासी – ग्राम निकिला खलपाता, थाना कपकोट जिला बागेश्वर को कक्कड़ सिंह बैण्ड से आगे बागेश्वर होकरा- सामा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के पास से भालू की चार पित्तियां बरामद की गयी। बरामद पित्तियों की कीमत 65 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी बरामद पित्तियों को बेचने के लिए नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में जा रहा था।

वनाधिकारियों की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी बरामद पित्तियों को कहाँ से लेकर आया है। पुलिस आरोपी के सम्पर्कों को भी खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here