दिनाँक 04/01/2022 को वादी श्री हरीशचन्द्र पुत्र श्री रामनाथ निवासी गढवाली कॉलोनी लेन न07 नेहरुग्राम रायपुर जिला देहरादून ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर एक किता तहरीर बाबत दिनाक 01.01.2022 को सांय 04.30 बजे वादी का पुत्र नवनीत कुमार व पुत्र बधु श्रीमती चेताली पत्नी श्री नवनीत कुमार डोईवाला गुरुद्वारा गये हुये थे जिसके बाद दोनो सायं 07.30 बजे के आस-पास घर लौट कर आये घर आने के बाद कमरे की आलमारी देखी जिसका लॉकर खुला हुआ था जिसमें जेवरात की पोटली रखी हुई थी जो कि लॉकर से गायब थी (उक्त पोटली मे प्रार्थी की पुत्र बधु के समस्त जेवरात थे) तथा अपने किरायेदार एंव पडोस में रहने वाले युवकों द्वारा मिली-भगत कर घटना को अंजाम देने का सन्देह जाहिर किया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं011/2022 धारा 454,380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर घटना के आवरण हेतु थानाध्यक्ष श्री अमरजीत रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गई। घटनास्थल/वादी के घर के आस-पास गली, रास्तों, दुकानों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 01/01/2022 को घटना के समय एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखायी दिये जिनका घटनास्थल पर आने जाने का रुट ट्रैक किया गया एवं सम्पूर्ण मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरो का गहन अवलोकन किया गया, संदिग्धों के सीसीटीवी स प्राप्त फोटोग्राफ्स आदि लेकर मुखबिरान को तलब कर घटना के संबंध में जानकारी देकर व CCTV से प्राप्त हुलिये की फोटोग्राफ दिखाकर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश एवं जानकारी हेतु मुखबिरान को अवगत/निर्देशित कर रवाना किया गया एवं पुलिस टीमों को पतारसी-सुरागरसी में मामूर किया गया । दिनाँक 05.01.2022 को स्पोर्ट्स कॉलेज/महाराणा प्रताप स्टेडियम के पीछे से जाने वाले रास्ते पर क्रिकेट स्टेडियम से लगते हुए रास्ते के पास मोड से तीन लड़कों को रायपुर खादर जंगल की तरफ से आते हुए मय स्प्लेंडर बाइक सं0 UK07AJ 7023 मय चोरी के माल जैवरात आदि सहित गिरफ्तार किया गया।
#पूछताछ_का_विवरण—
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम तीनों आपस में दोस्त हैं तथा हम नशे के आदी हैं, नशे का शौक पूरा करने के लिये चौरी करते हैं, दिनाँक 01/01/2022 को दोपहर तीन बजे के आस-पास हम तीनों दोस्त गढवाली कॉलोनी में एक घर में घुसे थे, जो कि हमें खाली लग रहा था, घर के अन्दर घुसने पर घर की छत पर हमें एक बुजुर्ग आदमी दिखा जिसे बादल नें अपनी बातों में उलझा कर रखा तथा आदित्य घर के नीचे खडा होकर आने-जाने वालों की रैकी कर रहा था, जिसके बाद हमने घर के अन्दर से ज्वैलरी तथा अन्य सामान चौरी कर लिया था एवं इसके बाद जो सामान हमारे पास था वह हमनें आपस में आधा-आधा बाँट लिया था तथा कुछ सामान हमनें शिव शक्ति विहार में छिपा रखा है वह हमने बाद में आपस में बराबर बाँटना था कि हमें पुलिस ने पकड लिया, अभि0 गणों की निशान देही पर छिपाया गया सामान भी बरामद किया गया।
#नाम_पता_गिरफ्तार_अभि0—
1.आदित्यपाल पुत्र राजेन्द्र पाल नि0 रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष,
2.बादल पुत्र कुलदीप सिंह निवासी निकट साँई मन्दिर झण्डे जी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष,
3.हितेन्द्र गुसाँई पुत्र माधो गुसाँई निवासी नत्थुवावाला थाना रायपुर देहरादून उम 24 वर्ष
#अभियुक्त_गणो_से_माल_बरामदगी_का_विवरण –
1. पीली धातु की कान की बाली- 02 जोडी
2. सफेद धातु के बिछुये – 03 जोडी
3. पीली धातु की चैन मय पैंडल- 01
4. पीली धातु की चूडी- 04
5. पीली धातु का मांग टीका – 01
6. सफेद धातु की पायल – 02 जोडी,
7. पीली धातु की जैन्टस अंगूठी- 01
8. पीली धातु की लैडीज अंगूठी- 02
9. नोज रिंग पीले धातु की – 06
10.पीली धातु की कुंडल- 02 जोडी
11.पीली धातु का गले का हार – 01
12.रतन जडित पीली धातु का हार- 01
13.रतन जडित कान की बाली- 01
14.जोडी पीली धातु की कान की बाली-02
15.पीली धातु के मंगल सूत्र – 02
16-स्प्लेंडर बाइक सं0 UK07AJ 7023
#UttarakhandPolice
#GarhwalRangUttrakhandPolice
#TrafficdirectorateUttrakhandPolice
#Uttrakhandcops
I think the admin of this website is really working
hard in support of his web site, as here every material is quality based
material.