Home उत्तराखण्ड पहाड़ों से गिरा बड़ा बोल्डर, पार्किंग में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त बड़ा...

पहाड़ों से गिरा बड़ा बोल्डर, पार्किंग में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त बड़ा हादसा होने से बचा : देखें वीडियो

592
0
SHARE

जोशीमठ (चमोली)।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के बाद आपदा आनी थम गई थी लेकिन बरसात के कारण पहाड़ कमजोर होने लगे जिसका नतीजा यह है कि अभी भी पहाड़ों से बोल्डर गिरने की घटनाएं अक्सर हो रही हैं ताजा मामला बीती दीपावली की रात्रि का है जहां पर्वतीय क्षेत्र से विशालकाय पत्थर आकर सड़क के पास पार्क की गई कार चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

जिले के जोशीमठ विकास खंड के सीमांत गांव सूकी के पास भोरपाणी मे दीवाली की रात्रि गुरूवार को बिन बरसात के ही पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से दो अल्टोकार, एक बैलनों कार और एक स्कूटी इसकी चपेट में आकर दब गये है। हालांकि रात्रि का वक्त होने से जनहानि नहीं हुई है लेकिन बोल्डर की चपेट में आने से चारों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है। सुकी के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि चारों वाहन सुकी गांव के निवासियों की थी जो रात्रि में सड़क के किनारे पार्किंग की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here