Home उत्तराखण्ड रानीपुर पुलिस ने किया फर्जी भूमि विक्रेता बन करोड़ों की जमीन का...

रानीपुर पुलिस ने किया फर्जी भूमि विक्रेता बन करोड़ों की जमीन का सौदा करने वाले गैग का खुलासा

469
0
SHARE

👉 फर्जी विक्रय पत्र, फर्जी हस्ताक्षर की है कहना

👉 असल जमीन का असल स्वामी करते थे ठगी

👉 जाल मे फंस कंपनी ने किया 35 लाख का भुगतान
👉 भूमि स्वामी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा
👉 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

गढ़मीरपुर पूरनपुर निवासी किसान द्वारा अपनी करीब डेढ़ हैक्टेयर कृषि भूमि फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर व मेरे फर्जी हस्ताक्षर तथा अपनी फोटो मेरे नाम से विक्रय पत्र पर चस्पा कर बैनामा करवाने का आरोप लगाते हुए सतीश सैनी आदि के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।

उक्त अभियोग के प्रारंभिक विवेचक का स्थानांतरण होने पर विवेचना का भार SHO रानीपुर कुन्दन सिह राणा द्वारा SI विकास रावत के सुपुर्द की गई। अपनी छवि के अनुरूप अभियोग की विवेचना के दौरान कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए SI विकास रावत द्वारा अपनी टीम के सहयोग से मुखबिर तंत्र का सही इस्तेमाल करते हुए नकली भूमि स्वामी बनकर फर्जी बैनामा तैयार कर ओने-पौने दामों में बेचने वाले अभियुक्त रियाजुद्दीन निवासी ग्राम धनपुरा पथरी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए पैसे के लालच में आकर ग्राम फेरुपुर पथरी निवासी सतीश सैनी के साथ मिलकर उपरोक्त उपजाऊ कृषि भूमि का फर्जी बैनामा करने पर माफी देने की दरख्वास्त की।

ठगी का शिकार होकर 35 लाख का भुगतान करने वाली देहरादून स्थित क्रेता कम्पनी के ओम प्रकाश व गवाह सतीश जैन द्वारा भी अभियुक्त रियाजुद्दीन की शिनाख्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अन्य अभियुक्त की तलाश हेतू प्रयास जारी है।

पुलिस टीम ः
(1)-SHO कुन्दन सिह राणा
(2)-SI विकास रावत
(3)-कां० दीप गौड़
(4)-कां०-पँकज देवली
(5)-कां०-वसीम (सी०आई०यू०)

रानीपुर पुलिस ने किया फर्जी भूमि विक्रेता बन करोड़ों की जमीन का सौदा करने वाले गैग का खुलासा

👉 फर्जी विक्रय पत्र, फर्जी हस्ताक्षर की है कहानी
👉 असल जमीन का असल स्वामी करते थे ठगी
👉 जाल मे फंस कंपनी ने किया 35 लाख का भुगतान
👉 भूमि स्वामी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा
👉 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

गढ़मीरपुर पूरनपुर निवासी किसान द्वारा अपनी करीब डेढ़ हैक्टेयर कृषि भूमि फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर व मेरे फर्जी हस्ताक्षर तथा अपनी फोटो मेरे नाम से विक्रय पत्र पर चस्पा कर बैनामा करवाने का आरोप लगाते हुए सतीश सैनी आदि के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।

उक्त अभियोग के प्रारंभिक विवेचक का स्थानांतरण होने पर विवेचना का भार SHO रानीपुर कुन्दन सिह राणा द्वारा SI विकास रावत के सुपुर्द की गई। अपनी छवि के अनुरूप अभियोग की विवेचना के दौरान कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए SI विकास रावत द्वारा अपनी टीम के सहयोग से मुखबिर तंत्र का सही इस्तेमाल करते हुए नकली भूमि स्वामी बनकर फर्जी बैनामा तैयार कर ओने-पौने दामों में बेचने वाले अभियुक्त रियाजुद्दीन निवासी ग्राम धनपुरा पथरी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए पैसे के लालच में आकर ग्राम फेरुपुर पथरी निवासी सतीश सैनी के साथ मिलकर उपरोक्त उपजाऊ कृषि भूमि का फर्जी बैनामा करने पर माफी देने की दरख्वास्त की।

ठगी का शिकार होकर 35 लाख का भुगतान करने वाली देहरादून स्थित क्रेता कम्पनी के ओम प्रकाश व गवाह सतीश जैन द्वारा भी अभियुक्त रियाजुद्दीन की शिनाख्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अन्य अभियुक्त की तलाश हेतू प्रयास जारी है।

पुलिस टीम ः
(1)-SHO कुन्दन सिह राणा
(2)-SI विकास रावत
(3)-कां० दीप गौड़
(4)-कां०-पँकज देवली
(5)-कां०-वसीम (सी०आई०यू०)

रानीपुर पुलिस ने किया फर्जी भूमि विक्रेता बन करोड़ों की जमीन का सौदा करने वाले गैग का खुलासा

👉 फर्जी विक्रय पत्र, फर्जी हस्ताक्षर की है कहानी
👉 असल जमीन का असल स्वामी करते थे ठगी
👉 जाल मे फंस कंपनी ने किया 35 लाख का भुगतान
👉 भूमि स्वामी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा
👉 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

गढ़मीरपुर पूरनपुर निवासी किसान द्वारा अपनी करीब डेढ़ हैक्टेयर कृषि भूमि फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर व मेरे फर्जी हस्ताक्षर तथा अपनी फोटो मेरे नाम से विक्रय पत्र पर चस्पा कर बैनामा करवाने का आरोप लगाते हुए सतीश सैनी आदि के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।

उक्त अभियोग के प्रारंभिक विवेचक का स्थानांतरण होने पर विवेचना का भार SHO रानीपुर कुन्दन सिह राणा द्वारा SI विकास रावत के सुपुर्द की गई। अपनी छवि के अनुरूप अभियोग की विवेचना के दौरान कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए SI विकास रावत द्वारा अपनी टीम के सहयोग से मुखबिर तंत्र का सही इस्तेमाल करते हुए नकली भूमि स्वामी बनकर फर्जी बैनामा तैयार कर ओने-पौने दामों में बेचने वाले अभियुक्त रियाजुद्दीन निवासी ग्राम धनपुरा पथरी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए पैसे के लालच में आकर ग्राम फेरुपुर पथरी निवासी सतीश सैनी के साथ मिलकर उपरोक्त उपजाऊ कृषि भूमि का फर्जी बैनामा करने पर माफी देने की दरख्वास्त की।

ठगी का शिकार होकर 35 लाख का भुगतान करने वाली देहरादून स्थित क्रेता कम्पनी के ओम प्रकाश व गवाह सतीश जैन द्वारा भी अभियुक्त रियाजुद्दीन की शिनाख्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अन्य अभियुक्त की तलाश हेतू प्रयास जारी है।

पुलिस टीम ः
(1)-SHO कुन्दन सिह राणा
(2)-SI विकास रावत
(3)-कां० दीप गौड़
(4)-कां०-पँकज देवली
(5)-कां०-वसीम (सी०आई०यू०)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here