Home उत्तराखण्ड साप्ताहिक कर्फ्यू , मनचले लोगो को नही पुलिस का डर

साप्ताहिक कर्फ्यू , मनचले लोगो को नही पुलिस का डर

324
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक कर्फ्यू पूरे उत्तराखंड में लगाया है ।वही शासन द्वारा पहाड़ी जिलों में कोरोना से बचाव को लेकर प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू के ऐलान के बाद पहले रविवार को थराली में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए ,हालांकि मेडिकल दुकानें यहां खुली रही वही मनचले लोग साप्ताहिक कर्फ्यू पालन नहीं कर रहे हैं

वहीं कामर्शियल वाहन भी बंदी के आदेश के बाद भी कतिपय जगह सड़क पर धड़ल्ले से घूमते नजर आए
थराली मुख्यमार्ग पर थराली देवाल तिराहे पर पुलिस ने भी बैरियर डालकर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो को घरों पर ही बने रहने को लेकर जागरूक किया तो वहीं आवश्यक सेवाओ के लिए घर से निकले लोगो और वाहनों को इस कर्फ्यू में रियायत दी गयी

वहीं उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि साप्ताहिक कर्फ्यू के लिए शासन से प्राप्त निर्देशो का पालन कराया जा रहा है और आवश्यक सेवाओ में छूट के साथ ही अनावश्यक रूप से बाज़ारो में घूम रहे लोगो और वाहनों पर भी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि साप्ताहिक कर्फ्यू में शादी बारातों में प्रयुक्त वाहनों ,स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों और अन्य आवश्यक सेवाओ से जुड़े लोगों और वाहनों को बैरियर पर पूछताछ के बाद छोड़ा जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here