रुड़की: मामूली कार की साइड लगने पर दो पुलिसकर्मियों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं कार चालक के साथ मारपीट कर रहे पुलिसकर्मियों से कार चालक को पंलिक ने किसी तरह बचाया, इस दौरान कुछ व्यक्तियों से पुलिसकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। मारपीट में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस कर्मी जीआरपी के बताए जा रहे हैं, घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात रुड़की के नगला इमरती गांव निवासी दो लोग कार से सालियर की तरफ से रुड़की आ रहे थे, सालियर गांव के पास ओवरटेक करते समय नगला इमरती गांव निवासी व्यक्ति की कार ने आगे चल रही एक कार को साइड मार दी, जिस पर कार सवारों ने सिविल अस्पताल रुड़की के पास जाकर नगला इमरती निवासी व्यक्तियों की कार को रोक लिया, आरोप है कि कार सवारों ने कार के चालक पर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की, इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, मारपीट की घटना में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया, इसी बीच कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया, कार चालक की हालत देख कई लोग मारपीट करने वाले कार सवारों से उलझ गए, वहीं कार सवारों ने बताया कि वह पुलिसकर्मी है, खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले दोनों व्यक्ति सादी वर्दी में थे, घटना के बाद घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।