Home उत्तराखण्ड किसानों से वार्ता के बाद कच्चे आढ़तियों ने खरीदा धान

किसानों से वार्ता के बाद कच्चे आढ़तियों ने खरीदा धान

392
0
SHARE
रिपोर्टर :दीपक भारद्वाज
विधायक सौरभ बहुगुणा एवं एसडीम तुषार सैनी राइस मिलर के साथ किसानों की वार्ता कराई
सितारगंज राइस मिलर एवं कच्चे आढ़तियों ने धान खरीदने से इनकार कर दिया इससे किसान आग बबूला हो गए उन्होंने मंडी में ट्राली लगा दी और गेट बंद कर दिया इसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा एवं एसडीएम तुषार सैनी राइस मिलर के साथ किसानों की वार्ता कराई जिससे यह हल निकला कि मंडी में खड़ी हुई धान की भरी हुई ट्राली पूरी तरह से मंडी को खाली कराया जाए प्रत्येक दिन 80 या 85 धान की खरीदारी की जाएगी जो कच्चा आरती खरीदेंगे धान में नमी को लेकर कोई अगर विवाद होता है तो धान का लैब टेस्ट किया जाएगा आदि बातों को लेकर समाधान निकाला गया सुरक्षा की दृष्टि से पीएससी एवं पुलिस बल तैनात किए गए थे इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा एसडीम तुषार सैनी आरएफसी हरवीर सिंह सुरेश अग्रवाल प्रांतीय राइस मिल एसोसिएशन सचिन गोयल विनोद कुमार यादराम गुप्ता मुकेश गर्ग सौरभ सिंघल आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here