उत्तराखंड में लगातार व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है पहाड़ों में भी व्यापारी सरकार की नई एस ओ पी जारी होने के बाद उग्र हो गए हैं
जोशीमठ व्यापार मंडल सभा ने नई s.o.p. का विरोध किया है व्यापारियों का कहना है कि नहीं एस ओ पी में सरकार ने शराब की दुकान को प्राथमिकता दी है।
जबकि जरूरतमंद चीजों की दुकान को प्राथमिकता नहीं दी है जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है ।
पहाड़ों में नयी s.o.p. के अनुसार राशन की दुकानें 2 दिन अन्य दुकानों को एक-एक दिन खोलने की अनुमति मिली है जबकि शराब की दुकान हफ्ते में 3 दिन खुलेगी जिसके बाद व्यापारियों का गुस्सा सड़क पर फुटकर आ गया है और व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके मोर्चा खोल दिया है