Home उत्तराखण्ड चमोली जिले के ग्लेशियर फटने से आया जलप्रलय, हरिद्वार तक अलर्ट

चमोली जिले के ग्लेशियर फटने से आया जलप्रलय, हरिद्वार तक अलर्ट

204
0
SHARE

रिपोर्ट- नितिन सेमवाल, जोशीमठ

चमोली के रेडी गांव गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद भारी मात्रा में तबाही हुई है गांव के ऊपर नंदा देवी पर्वत पर रविवार सुबह लगभग 9:45 बजे के आसपास आवाज होने के बाद ग्लेशियर का एक बड़ा टुकड़ा ऋषि गंगा में बेकार नीचे की ओर आया गांव वालों ने बताया कि 9:45 बजे के आसपास बड़ी आवाज होने के साथ ही एक ग्लेशियर का हिस्सा नीचे की तरफ बहने लगा जिसके बाद ऋषि गंगा नदी पर बना हुआ पावर प्रोजेक्ट भी बैठ गया रैणी के पास ही स्थानीय लोगों की आराध्य देवी काली मां का मंदिर भी इस ग्लेशियर की चपेट में आ गया और वह भी बह गया इसके अलावा ग्लेशियर टूटने के बाद तपोवन में एनटीपीसी परियोजना के डैम साइड में भी भारी नुकसान हुआ है डैम साइड पूर्ण तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है नंदा देवी पर्वत के ऊपरी इलाके में ग्लेशियर टूटने के बाद भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला मोटर पुल भी बर्बाद हो गया है जिससे भारत चीन सीमा पर आवाज आई भी ठप हो चुकी है इसके अलावा ग्लेशियर इतना खतरनाक तरीके से आगे की तरफ बहता चला गया कि जोशीमठ चमोली करणप्रयाग देवप्रयाग तक इसके पहुंचने की आशंका है

ग्लेशियर टूटने के बाद हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है उप जिला अधिकारी जोशीमठ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है बताएं यह भी जा रहा है कि ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट की सुरक्षा में उत्तराखंड पुलिस के 4 से 5 जवान भी तैनात थे उनका भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है हालांकि प्रशासन मौके पर पहुंचकर सभी की खोजबीन कर रहा है लेकिन अभी तक इस पूरी घटना में कितने लोग लापता हैं इसका पता नहीं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here