Home उत्तराखण्ड महिला स्वच्छता समिति मनोहर बाग जोशीमठ ने चलाया स्वच्छता अभियान।

महिला स्वच्छता समिति मनोहर बाग जोशीमठ ने चलाया स्वच्छता अभियान।

318
0
SHARE

वर्ष 2007 से नगर में स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रही महिला स्वच्छता समिति मनोहर बाग जोशीमठ ने मंगलवार को जोशीमठ के प्रसिद्ध ज्योतिरमठ शिवालय वह प्राचीन शंकराचार्य मठ के आसपास के स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें समिति की सभी महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अभियान के दौरान स्वच्छता समिति की महिलाओं ने कई किलो चिप्स बिस्किट टॉफी दूध के पैकेट आदि को इकट्ठा कर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को सौंपा साथ ही शिवालय व ज्योतिरमठ क्षेत्र मैं उगी हुई झाड़ियों व कांटों को भी काटा। महिला स्वच्छता समिति की संयोजक देवेश्वरी कपरूवाण ने बताया की पिछले 13 सालों से अधिक समय से उनकी समिति द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है जिसमें नगरीय क्षेत्र के इलाकों में सफाई करते हुए स्थानीय नागरिकों को भी सफाई के लिए जागरूक किया जाता है। समिति अपने संसाधनों से निरंतर सफाई अभियान चला रही है जिसे आने वाले वर्षों में और भी बृहद रूप से आगे बढ़ाया जाएगा जिसके लिए अगर कोई अन्य लोग भी सहयोग करना चाहें तो उनका भी स्वागत है। इस सफाई अभियान के दौरान स्वच्छता समिति की शानता भट ,सुबोधिनी राणा, जगदम्बा नौटियाल, विजया भट, ऊषा उनियाल, रमा उनियाल, अंजू देवी, शकुंतला उनियाल, कुंती बिष्ट सहित नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here