Home उत्तराखण्ड खनन माफियाओं का खेल. प्रशासन की आंख में झोंक रहे धूल

खनन माफियाओं का खेल. प्रशासन की आंख में झोंक रहे धूल

325
0
SHARE

थराली में खनन माफियाओं का खेल इस कदर फलफूल रहा है। कि प्रशासन को चकमा देने में दो कदम आगे दिख रहे हैं.आपको बताते चलें कि चमोली जनपद में खनन पूरी तरह बंद है. कोई रिवर ट्रेनिंग नहीं हो रही है।

न ही खनन विभाग के द्वारा अभी तक कोई अनुमति खनन के लिए रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से दी गई है. लेकिन थराली के चेपड़ो ( खारीबगड) में पिंडर नदी में रात्रि के समय खनन कार्य किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन बेसुध पड़ा हुआ है. जिसके चलते थराली में खनन माफियाओं के आये दिन हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. लेकिन प्रशासन खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहा है. इससे पहले भी थराली में पिंडर नदी में हो रहे खनन को लेकर लोगों द्वारा समय-समय पर शिकायत गई इसके बावजूद भी खनन माफियों को प्रशासन का कोई डर नहीं

सूत्र बताते हैं. कि पिंडर नदी पर रात्रि के समय खारीबगड़ में चोरी-छिपे वाहनों से रेत परिवहन किया जाता है
लेकिन रात्रि गत के दौरान भी पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहे खनन माफिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here