8 फरवरी से उत्तराखंड राज्य में शिक्षा विभाग 6 से लेकर 12 तक की क्लासों को खोलने जा रही है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। पूर्व में दसवीं और बारहवीं की क्लास संचालित की जा रही है लेकिन अब 6 ,7,,8, 9,11 की क्लास खोली जानी है । सभी विद्यालयों में सैनिटाइजर ,मास्क और टेंपरेचर नापने की थर्मल मशीन कि व्यवस्थाएं की गई हैं
जोशीमठ के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पवार ने बताया कि सभी विद्यालयों को पूर्व में ही आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार सभी व्यवस्थाएं की जा रही है हालांकि अभी 8 फरवरी से स्कूल खुलने की s.o.p. प्राप्त नहीं हुई है लेकिन उससे पहले सभी तैयारियां की गई हैं । उन्होंने बताया कि 24 जूनियर हाई स्कूल, 8 हाई स्कूल, 9 इंटर कॉलेज, सहित 15 निजी विद्यालय खुलने है जिन की तैयारियां पूरी कर दी गई है