Home उत्तराखण्ड बाइक लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाइक लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

284
0
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

नानकमत्ता बाइक लूट के मामले में पुलिस दो आरोपियों को लूट की बाइक सहित 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया। सागर वर्मा पुत्र रामानंद वर्मा निवासी कुटरी चकरपुर थाना खटीमा ने बताया कि वह 16 जनवरी को अपनी बाइक सं0 यूके 6टीए 6990 रात्रि अपने घर आ रहा था स्कूटी में टक्कर हो जाने पर स्कूटी सवार द्वारा उसके साथ मारपीट कर तमंचा दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नानकमत्ता के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास में सीसी टीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। दोनों युवकों को बलखेड़ा पुल से खमरिया की ओर जाने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस की टीम ने बाइक लूटने वाले दो आरोपियों बगीचा सिंह पुत्र लाल सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ राजू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पक्की खमरिया के कब्जे से 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। घटना में प्रयुक्त आरोपियों की बिना नंबर की स्कूटी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि सुखदेव को ऊर्फ राजू के अपराधिक इतिहास खगालाने जुट गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करकर कोर्ट में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, प्रतापपुर चैकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक नवीन बुधनी, काॅन्स्टेबल नवनीत कुमार, महिपाल सिंह, कैलाश कुमार, अरविंद कुमार, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here