Home उत्तराखण्ड चमोली विकासखंड घाट के ग्रामीणों ने 19 किमी सड़क पर बनाई मानव...

चमोली विकासखंड घाट के ग्रामीणों ने 19 किमी सड़क पर बनाई मानव श्रृंखला

356
0
SHARE

सड़क चौड़ीकरण का काम शुरु न होने से अपनाया विरोध का अनूठा तरीका।

नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग की जब किसी भी स्तर पर जनता की मांग नहीं सुनी गई तो 2020 के 4 दिसंबर से क्षेत्रीय जनता ने व्यापार संघ घाट व टैक्सी यूनियन घाट के सहयोग से ब्लाक मुख्यालय घाट में आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन के 38 दिन बीत जाने के बावजूद क्षेत्रीय जनता की एक सूत्रीय मांग पूरी नही होने पर अब क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ने के साथ ही वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। वहीं आज लोगों द्वारा विरोध का अनूठा तरीका अपनाया गया क्षेत्रीय जनता ने मानव श्रृंखला का आंदोलन शुरू किया। पूरे प्रखंड के 55 ग्राम सभाओं के लोगो कि एकजुटता से आज साफ तौर पर  संदेश दे दिया है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में और भारी पड़ सकता है।

 

वहीं बता दें कि उत्तराखंड के दो मुख्यमंत्रियों की दो बार की घोषण करने के बाद भी इस सड़क पर काम शुरू नही किया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है। नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग काफी संकरा है जिसे ग्रामीणों द्वारा चौड़ीकरण की मांग उठाई जा रही है।
रविवार को बद्रीनाथ विधानसभा के ग्रामीण मंडल जोशीमठ (तपोवन शक्ति केन्द्र कार्यशाला ) बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता ऋषि प्रसाद सति का मार्गदर्शन पूरे बूथ अध्यक्षगण ,पालक समस्त कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ तपोवन शक्ति केन्द्र संयोजक प्रदीप फर्स्वाण ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर बूथ स्तर पर करणीय कार्यो की जानकारी दी करणीय कार्यो हेतु कार्यक्रम प्रमुख का दायित्व दिया गया , इस दौरान ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा लोहनी महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चमोला को भाजपा सदस्यता दिलाई ,इस अवसर पर तपोवन शक्ति केन्द्र संयोजक प्रदीप फर्स्वाण ,सह संयोजक मातवर फस्वाण ग्राम प्रधान किशोर कनियाल , ग्रामीण मंडल महामंत्री सन्दीप नौटियाल , महिला मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण मंडल रेखा लोहनी सौरभ , जयदीप व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here