Home उत्तराखण्ड 70 साल बाद गांव में पहुंची बिजली

70 साल बाद गांव में पहुंची बिजली

358
0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ग्रामीणों ने जताया आभार

आखिरकार जोशीमठ नगर पालिका के गोख गांव में आजादी के 70 साल के बाद बिजली पहुंच ही गई है यहां 70 साल से रहने वाले किसान अंधकार में जी रहे थे सरकार के प्रयासों के बावजूद यहां विद्युत विभाग ने दीन दयाल योजना के तहत विद्युत व्यवस्था पहुंचा दी है जिससे गांव वालों में खुशी का माहौल है

बदरीनाथ हाईवे से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गांव कृषि के लिए जोशीमठ क्षेत्र में प्रसिद्ध माना जाता है।यहां के लोग आलू ,राजमा, चौलाई की खेती करते हैं साथ ही यहां पशुपालन भी आसानी के साथ किया जाता है पर्यटन के लिहाज से भी यह गांव बहुत ही महत्वपूर्ण है गांव की सुंदरता सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है गोख़ गांव से आप औली पैदल ट्रैक करके तक आराम से पहुंच सकते हैं

बिजली पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ क्षेत्र विधायक का आभार जताया है गो ख संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल नंबूरी ने बताया कि क्षेत्र के युवा स्वर्गीय आशुतोष भट्ट ने यहां बिजली पहुंचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आज वे हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके प्रयास से आज कई लोगों के घर में रोशनी जगमग आ गई है उन्होंने कहा है बिजली पहुंच गई है अब सड़क पहुंच जाती तो गांव वालों की कठिनाई कम हो जाती साथ ही यहां उगने वाले अनाज को लोग आसानी से मुख्य बाजारों में भी
पहुंचा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी डीएस पंवार ने बताया कि गो ख में बिजली पहुंचना बहुत कठिन काम था लेकिन विभाग ने यहां बिजली पहुंचा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है विभाग ने यहां अभी 7 परिवारों को विद्युत कनेक्शन बांटे हैं और अन्य लोगों ने भी कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र विभाग में दिया है बताया कि जल्दी पूरे गांव को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here