तीन दिवसीय विश्वकर्मा जागर मेले का मंगलवार को विधि विधान के साथ समापन किया गया। जोशीमठ विकासखंड के सेलंग गांव में आयोजित इस मेले में लगभग 10000 (दस हजार) की संख्या में लोग मेले में उपस्थित रहे एवं भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया. मंगलवार को मेले में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रजनी भंडारी , बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट भी मौजूद रहे. मेले में मंगलवार को कंस वध, देव पस्वाओं का नृत्य, विश्वकर्मा के पश्वा द्वारा भोग में खड्ग उतरना, कांस फाड़ा, कुरजोगी का नृत्य, भगवान गरूड और श्रीकृष्ण का आगमन (गरूड छाड़) समेत सभी आयोजन पारंपरिक रीति-नीति एव धार्मिक परंपरों और पौराणिक लिखित बही के अनुसार संपन्न हुआ. ग्राम सेलंग में 61 वर्षों के के बाद इस मेले को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मेले में युवक मंगल दल महिला मंगल दल के लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया इस दौरान आए हुए सभी भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा से क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि की प्रार्थना की