Home उत्तराखण्ड साइबर क्राइम में भूटानी और तिब्बती नागरिक गिरफ्तार

साइबर क्राइम में भूटानी और तिब्बती नागरिक गिरफ्तार

59
0
SHARE

साइबर अपराध पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभर रहा है, सोशल मीडिया और ऑनलाइन माध्यमों के ज़रिये कई ऐसी ठगी की घटनायें हो रही हैँ जिसके चलते कई लोग लाखों करोड़ों गँवा चुके हैँ ऐसे ही एक मामले का खुलासा देहरादून stf ने किया है ,

stf द्वारा दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है इनपर आरोप है कि यह भारतीय सिम को अन्य देशों में सप्लाई किया करते थे और इन सिम के ज़रिये अन्य देशों में बैठे लोग साइबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे,

यह दोनों आरोपी चाइना , तिब्बत, हांगकांग जैसे कई देशों. को 500 से अधिक सिम सप्लाई कर चुके हैँ | बताते चलें यह दोनों आरोपी मूल रूप से तिब्बत और भूटान के रहने वाले हैँ हालांकि विगत कई वर्षो से यह दोनों भारत में रह रहे हैँ:|