Home उत्तराखण्ड पीएमजीएसवाई की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी

पीएमजीएसवाई की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी

364
0
SHARE

पीएमजीएसवाई की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी : ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई पर लगाया अनदेखी का आरोप: ग्रामीणों ने खुद ही पैच वर्क भरने का उठाया बेड़ा

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली विकासखंड में ग्रामीणों के द्वारा वह काम किया जा रहा है .जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों से नहीं हो पाए और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को उनकी नाक नीचे होती दिख रही है. ऐसा ही एक वाक्य थराली विकासखंड के कुराड़ के निवासियों ने कर दिखाया

थराली । थराली विकासखंड में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी थराली कुराड़ – पार्था मोटर मार्ग की वर्तमान स्थिति अब बद से बदतर हो चुकी है. लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है कुराड़- पार्था मोटर मार्ग 17 किलोमीटर लंबी इस सड़क में आधा से ज्यादा दूरी तो सड़क की बजाय केवल गड्ढों में ही नापनी पड़ती है. वही सड़कों के किनारे बनी दीवार जमी दोष होने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. दरअसल वर्ष 2013 14 में थराली से पार्था ,सगवाड़ा ,डूँगा कोली,हरिनगर आधा दर्जन गाँवो को जोड़ने वाली सड़क 2016 -17 बन कर तैयार भी हो चुकी है। लेकिन जब से सड़क तैयार हुई है. उसी साल से सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। वही ग्रामीण लक्ष्मी पांडे ,क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर पांडे ,अनिल पांडे , ग्राम प्रधान हरिराम , सतीश चंद्र , लक्ष्मी पांडे का कहना है ग्रामीणों ने सर्वदान कर सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है.लेकिन उनके द्वारा लगातार पीएमजीएसवाई को पत्राचार किया जा रहा है. लेकिन पीएमजीएसवाई ग्रामीणों की बातों पर ध्यान नही दे रहा है जिससे आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण अपनी जान हथेली में रखकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.।

वहीं इस पूरे मामले पर पीएमजीएसवाई के कनिष्ठ अभियंता धीरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विभाग ने जिला योजना स्टीमेट भेज दिए हैं .जैसे ही जिला योजना से पैसे स्वीकृत होंगे वैसे ही तत्काल सड़क का कार्य किया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि सड़क में टेंडर भी लगे हैं .लेकिन पैसा स्वीकृत ना होने से सड़क का कार्य नहीं हो पा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here