जनपद में अचानक मौसम का मिजाज बदला लगभग 10000 से 12000 फीट की ऊंचाई वाले ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी शुरू हुई बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब मैं जमकर बर्फबारी हो रही है इसके अलावा औली में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है बर्फबारी होते ही निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने भी शुरू हो चुकी निचले इलाकों में दोपहर के बाद अचानक बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है
बारिश से एक और जहां शीतलहर चलने से ठिठुरन भरी ठंड भी पड़ने लगी है
औली में बर्फबारी होने के बाद औली का तापमान भी धीरे-धीरे – से नीचे पहुंच चुका है तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से औली में बर्फ बारी हो रही है और बर्फबारी के बीच जो सैलानी औली पहुंचे हैं वह सुहाने मौसम का आनंद भी ले रहे हैं
बर्फबारी का दौर इस वर्ष नवंबर माह से शुरू हो चुका है पिछले वर्ष पहाड़ों में 11 दिसंबर के बाद ही बर्फबारी हुई थी लेकिन इस बार नवंबर माह से ही बर्फबारी होनी शुरू हो चुकी है आगे-आगे पहाड़ों में शीतलहर बढ़ने की पूरी आशंका दिख रही है मौसम विभाग भी अगले 2 दिन पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जाता चुका है