एसडीआरएफ के माध्यम से सीमा से लगे हुए गांव को संचार की सौगात
भारत-चीन सीमा के अंतिम गांव में एसडीआरएफ ने किया वीसैट का डेमो,
भारत चीन सीमा पर उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम ने संचार सेवा को लेकर एक अच्छी पहल की है संचार सेवा को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी दुरस्त करने का एसडीआरएफ का यह अनोखा प्रयास है मोबाइल वीसेट/ODA के माध्यम से गांव को जोड़कर क्षेत्र की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया।
मलारी ही गांव के बचन सिंह ग्रामीण और मंगल सिंह मलारी प्रधान ने कहा कि
इस डेमों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत चीन सीमा से जुड़े हुए गांव मलारी के ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्या मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी जिसमें गांव में स्वास्थ्य ,संचार, सिंचाई, जैसी महत्वपूर्ण समस्या से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
पहली बार सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरीके का प्रयास किया गया जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में संचार तो जुड़ा ही साथ ही मुख्यमंत्री लोगों की समस्या से अवगत हुए डेमो में भाग लेने वाले एसडीआरएफ के अधिकारी जय देव राणा एएसआई ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और आईजी संजय गुंज्याल के सम्मुख अपनी समस्या रखी ग्रामीणों की समस्या सीधे उनके द्वार से सरकार के द्वार पर पहुंची इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम की जमकर तारीफ भी की।
We’ve compiled a list of the greatest Calfornia casinos for game range, welcome bonuses, and fairness.
Visit my page; 토토모아