Home उत्तराखण्ड 3 महीने देर से खुले हेमकुंड साहिब के कपाट

3 महीने देर से खुले हेमकुंड साहिब के कपाट

502
0
SHARE

चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज सुबह करीब 9 बजे सुबह श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दि‍ए गए।

आज सुबह घांघरिया से हुकमनामा लेकर पंच प्यारों की अगुआई में इस वर्ष का पहला जत्था हेमकुंड साहिब पहुंचा। पहले जत्थे में सीमित संख्या में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे। सुबह 9 बजे हेमकुंड सहिब गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले गए ।
गुरुद्वारे में सुबह से ही गुरुग्रंथ साहिब को सप्तखंड से लाकर गुरूद्वारे में स्थापित कर  सबद कीर्तन का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से यात्रियों को सरोपा भेंट किया गया। गुरुद्वारा मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यहां सीमित संख्या में स्थानीय लोगों के साथ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी व सेवादार मौजूद रहे। कोविड 19 के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर की यात्रा तीन माह देरी से शुरू हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here