Home उत्तराखण्ड चमोली मुख्य बाजार में पुलिस को नशे का कारोबार रोकना महंगा पड़ा

चमोली मुख्य बाजार में पुलिस को नशे का कारोबार रोकना महंगा पड़ा

798
0
SHARE

रिपोर्ट- नितिन सेमवाल

चमोली मुख्य बाजार में पुलिस को नशे का कारोबार रोकना महंगा पड़ गया नशे के कारोबार को रोकने गई पुलिस टीम पर कुछ व्यापारियों ने हफ्ता वसूली का आरोप लगा दिया जिससे पुलिस टीम मौके से वापस आ गई जोशीमठ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जोशीमठ में पिछले कई दिनों से नशाखोरी की शिकायत मिल रही थी नशाखोरी को रोकने के लिए इन दिनों कई जगह पर पुलिस के द्वारा छापे मारे जा रहे हैं लेकिन लोग सहयोग देने के बजाय पुलिस पर एक हफ्ता वसूली का गंभीर आरोप लगा रही है जोशीमठ थाने में तैनात एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि पुलिस लोगों की शिकायत पर नशे का व्यापार करने वालों पर शिकंजा कस रही है लेकिन कुछ लोग पुलिस पर ही आरोप लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरे जोशीमठ क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे नशे की लत से ग्रस्त हैं जिन्हें रोकना पुलिस का कार्य है लेकिन कुछ व्यापारी और फड़ वाले उन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं जिससे पुलिस को नशाखोरी करने वालों पर कार्रवाई करने में दिक्कत हो रही है साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को भी ठेस पहुंच रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here