Home उत्तराखण्ड अचानक लामबगड़ नाला आया उफान पर

अचानक लामबगड़ नाला आया उफान पर

452
0
SHARE

चमोली में बारिश का कहर जारी है पहाड़ों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही नदी नाले उफान पर रह रहे हैं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया वही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया मार्ग सोमवार तक खुलने की संभावना बताई जा रही है आप देख सकते हैं कि किस तरीके से लामबगड़ नाला अचानक उफान पर आया और सड़क मैं बहने लगा जिससे वहां वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया वाहन सड़क के दूसरे छोर पर खड़े होकर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं गांव के स्थानीय निवासी मनोज चौहान ने बताया कि शनिवार और रविवार को भारी बारिश के कारण बरसाती नाले का जलस्तर बढ़ने लगा और देखते ही देखते नारे ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे लोग दहशत में भी आ गए उन्होंने बताया कि अगर इसी तरीके से बारिश और नाले का जलस्तर बढ़ने लगा तो 200 मीटर नाला कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here