Home उत्तराखण्ड सितारगंज की जनता के स्वास्थ की सुरक्षा भगवान भरोसे-नारायण पाल

सितारगंज की जनता के स्वास्थ की सुरक्षा भगवान भरोसे-नारायण पाल

351
0
SHARE

सितारगंज। क्षेत्रों में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे व स्वास्थ्य विभाग में आपसी तालमेल की कमी के कारण बन रही असमंजस की स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नारायण पाल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्य से मुलाकात कर स्थिति में सुधार ना होने की पर 4 जून से अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। स्थानीय सीएससी में मीडिया से रूबरू होते हुए पाल ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पूर्व आशा वर्करों के कोरोना से ग्रसित होने के बाद से लगातार चिंताजनक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व स्थानीय चिकित्सकों पर तालमेल की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व जिन आशा कार्यकत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें मात्र कुछ ही दिन में मुक्त कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आज तक उन्हें मुक्त करने का कारण स्पष्ट नहीं कर पाए हैं। वहीं वार्ड नंबर 5 की आशा वर्कर के संपर्क में आने के कारण पूरी गली को कंटोनमेंट जोन बना दिया गया है। जिसमें पहले 98 में से 32 लोगों कोरोनावायरस से ग्रसित पाए गए थे तथा आज दोबारा 41 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेता नजर नहीं आ रहा है। कुछ दिन पूर्व सीएससी में ब्रेन हैमरेज से हुई उकरौली निवासी 42 वर्षीय विजय डसीला की मृत्यु के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जबकि उसी व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट में जिले से रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कमी इस बात से साफ उजागर होती है कि पहले किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसी व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है। जिससे क्षेत्र में इस भीषण संक्रमण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने सितारगंज की जनता को भगवान भरोसे छोड़ रखा है। जो सहन करने योग्य नही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यही हाल रहा तो आगामी 4 जून को वह सीएससी में ही अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान अत्ताउल्लाह खान,प पूरन सिंह चौहान, इश्तियाक अंसारी, बलविंदर सिंह, बलवीर सिंह, अकरम बेग आदि शामिल थे।
बॉक्स-
नगर में 41 नए लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि।
सितारगंज। क्षेत्र में बढ़ते जा रहे कोरोना से ग्रस्त लोगों को लेकर स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। नगर के वार्ड नंबर 5 में बनाए गए कंटोनमेंट जोन में से लिए गए 111 लोगों के सैंपल में से 41 लोग संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्य ने बताया कि इन सभी लोगों की जांच कर सैंपल भेजे गए थे। जिसमें से 41 लोगों कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। उप जिलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। बता दें कि अब संक्रमितों की संख्या 73 हो गयी है। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here