Home उत्तराखण्ड चमोली में कोरोनावायरस से जुड़ी हुई अच्छी खबर

चमोली में कोरोनावायरस से जुड़ी हुई अच्छी खबर

515
0
SHARE

चमोली जनपद में अभी तक कुल 2576 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं जनपद में 76 कोरोना संक्रमित मरीज पाॅजिटिव है। जिसमें से 62 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके है। जबकि 41 लोगों की सैंपल रिर्पोट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 78 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है।
इसके अलावा 4126 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने गुरुवार को 110 गांवों में घर-घर जाकर 588 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 61, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1210 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1637 चालान और 90 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 6520.80 कुन्तल, चावल 11550.57 कुन्तल, मसूर दाल 303.42 कुन्तल, चना दाल 180.62 कुन्तल, चीनी 87.99 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 611.89 कुन्तल व दाल 331.04 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3583 गैस सिलेण्डर अवशेष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here