Home उत्तराखण्ड कोरोना संक्रमितो के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ का आयोजन

कोरोना संक्रमितो के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ का आयोजन

326
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई,लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज एवं उनके परिजनों सहित देशभर में कोरोना मरीजो के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना के लिए नंदकेसरी स्थित ऐतिहासिक शिव-पार्वती मंदिर में देवाल विकासखण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत एवं उनके अन्य परिजन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं देवाल ब्लाक के प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में नंदकेसरी स्थित ऐतिहासिक शिव-पार्वती मंदिर में हवन के साथ ही पूजा करवाई

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दर्शन दानू ने देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यज्ञ पूजा हवन द्वारा उन्होंने देशभर में कोरोना मरीजो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा सतपाल महाराज पर कानूनी कार्यवाही की मांग और महाराज पर तथ्य छुपाने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सतपाल महाराज एक योद्धा की तरह इस वैश्विक महामारी के दौरान जनता की सेवा में जुटे हुए थे ।

फिर चाहे गरीब लोगों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था हो चाहे pm केअर फण्ड में दान हो सतपाल महाराज हर परिस्थिति में जनता की सेवा के लिए ततपर रहे ऐसे जनसेवा पर राजनीति नही करनी चाहिए साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने प्रवासियों से स्वंयम ही सामाजिक दूरी बना कर अपनी, अपने परिजनों व गांवों को सुरक्षित बनाए रखने की अपील करते हुए स्थानीय लोगों से किसी भी सूरत में आने वाले प्रवासियों से भेदभाव ना करने एवं उनका हर संभव सहयोग की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here