Home उत्तराखण्ड लॉक डॉउन के चलते कृषि उत्पादन मड़ी में सिर्फ पास धारकों को...

लॉक डॉउन के चलते कृषि उत्पादन मड़ी में सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति

295
0
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

कोरोना महामारी से बचने के लिए हुए लॉक डॉउन के चलते सितारगंज कृषि उत्पादन मड़ी में सब्जी व फलों के लिए सुबह 4 बजे से 7 बजे तक ही थोक व्यापारियों द्वारा फुटकर सब्जी व फल व्यपारियो को बेची जा रही सब्जियां व फल।साथ ही लॉक डॉउन के नियमो का पालन करते हुए सब्जी मड़ी में पास धारकों को ही जाने की है अनुमति।

कोरोना महामारी से बचने के लिए जहाँ पूरे देश मे लॉक डॉउन है।तो वही कृषि उत्पादन मड़ी सितारगंज में भी सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन पर लॉक डॉउन के नियमो का पालन कराया जा रहा है।वही कृषि उत्पादन मड़ी सितारगंज के सचिव ललित मोहन पांडे ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के नियमो का पालन मड़ी में सब्जी व फल के लगने वाले बाजार में कराया जा रहा है।सब्जी मड़ी का समय सुबह चार से लेकर सात बजे का है।जिसमे पूरी तरह से लॉक डॉउन के नियमो का पालन कराया जा रहा है।सभी प्रतिष्ठानो पर मड़ी खुलने से पहले सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।सब्जी व फल के थोक विक्रेताओं की दुकानों पर शॉसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गोले बनाये गए है। जिसमे खड़े होकर ही फुटकर व्यापारी सब्जी व फल खरीद सकते है।साथ ही मड़ी में सिर्फ पास धारकों को ही जाने की अनुमति है।पहले तो सरकार द्वारा 300 पास दिए गए थे।जो अब काटकर लगभग 150 पास ही मड़ी द्वारा बनाये गए है।और इसके अलावा करीब 250-300 पास थोक व्यपारियो व लेवर के बने है। वही पूरी मड़ी में समय-2 पर सेनेटाइज किया जा रहा है।साथ ही शॉसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।और बिना मास्क लगाए किसी को भी मड़ी परिसर में जाने अनुमति नही है।जिसके लिए पीआरडी के जवान मड़ी के मेन गेट पर लगाये गए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here