Home उत्तराखण्ड बालाजी एक्शन कंपनी ने मरीजों के लिए 36 बेड उपलब्ध कराएं

बालाजी एक्शन कंपनी ने मरीजों के लिए 36 बेड उपलब्ध कराएं

415
0
SHARE

स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिडकुल की बालाजी एक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आज 36 बेड मरीजों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराएं। इस दौरान कंपनी की टीम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को सुधारने का कंपनी लगातार प्रयास कर रही है जल्द ही अस्पताल की एक नई तस्वीर सामने आएगी। जिसमें मरीजों के लिए वह सब सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो एक बेहतर प्राइवेट अस्पताल में होती हैं। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर वर्ग का व्यक्ति अपना इलाज करा सकेगा। आज के समय में व्यक्ति सरकारी अस्पताल जाना नहीं चाहता उसे लगता है कि वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी लेकिन कंपनी का प्रयास है कि हर व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में ही वह सब सुविधाएं मुहैया कराई जाएं जो एक प्राइवेट चिकित्सालय में होती हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज अस्पताल को 36बेड दिए गए हैं जिसमें 6 बेड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश आर्या ने बताया कि स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी के अथक प्रयास से सिडकुल की बालाजी एक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आज लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दिया है। कंपनी के द्वारा अस्पताल को 36 बेड दिए गए हैं उन्होंने बताया कि देश में फैली को करोना जैसी महामारी के मरीजों को और बेहतर सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं आने वाले समय में मरीजों को और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here