Home उत्तराखण्ड जिला अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने मारे छापे

जिला अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने मारे छापे

404
1
SHARE

चमोली जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर पुलिस, राजस्व एवं आबकारी टीम इन दिनों लगातार जिले में सघन छापेमारी कर रही है और अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को धर दबोच रही है। आरोपियों के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लंघन करने एवं आबकारी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया जा रहा है।

आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने बताया कि आबकारी टीम गांव कस्बों में सघन छापेमारी कर रही है। अभी तक टीम ने कालेश्वर, नन्दप्रयाग, जोशीमठ, गैरसैंण, मैठाणा आदि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है। इससे पहले जोशीमठ और गैरसंैण में भी अवैध कच्ची शराब बनाने वालों को पकडा गया और उनके खिलाफ अभियोग दर्ज किया जा चुका है। आगे भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र चैहान, आबकारी सिपाही रवेन्द्र सिंह नेगी, सत्येन्द्र वत्र्वाल, किरन व रघुवीर नेगी शामिल थे।

1 COMMENT

  1. Hi, i believe that i saw you visited my website so i got here to return the want?.I’m trying to find things to enhance my website!I assume its good enough to make use of some of your ideas!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here