Home उत्तराखण्ड पुलिस हुई सक्त,भी और मददगार भी

पुलिस हुई सक्त,भी और मददगार भी

376
0
SHARE

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस भी सक्त हो गई है नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी गस्त टीम बढ़ा दी है जगह-जगह पर बाहर से आए हुए लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है जोशीमठ, गोपेश्वर ,पीपलकोटी ,नंदप्रयाग ,कर्णप्रयाग गोचर , थराली गैरसैण,आदि जगहों पर लगातार पुलिस टीम बनाकर बाहर से आए हुए लोगों की जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं बाहर से घरों को लौटे लोगों को घर में ही रहने का तथा नियमों के पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है बताया जा रहा है कि चमोली जनपद में मार्च माह की 10 तारीख के बाद कहीं भारी व्यक्ति कोरोना वायरस के भय से अपने घरों को लौटे थे जिनका को रोना टेस्ट नहीं हो पाया था ।जोशीमठ थाना क्षेत्र में भी पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है जोशीमठ में तैनात एस अाई ध्वज वीर सिंह पवार
ने बताया कि करो ना वायरस फैले नहीं इसके लिए पुलिस उन लोगों की जांच कर रही है ताकि उन्हें मेडिकल सुविधाएं दिलाई जा सके इसके अलावा कोरोना वायरस से पीड़ित गरीब मजदूर, और लोगों को पुलिस के द्वारा घर-घर राशन भी पहुंचाया जा रहा है हालांकि अभी पुलिस सीमित मात्रा में लोगों के घरों में राशन पहुंचा रही है लेकिन भविष्य में अगर इसी तरीके से लाक डाउन सिस्टम जारी रहा तो पुलिस और पैकेट बनाकर लोगों के घर घर में राशन मुहैया कराएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here