कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस भी सक्त हो गई है नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी गस्त टीम बढ़ा दी है जगह-जगह पर बाहर से आए हुए लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है जोशीमठ, गोपेश्वर ,पीपलकोटी ,नंदप्रयाग ,कर्णप्रयाग गोचर , थराली गैरसैण,आदि जगहों पर लगातार पुलिस टीम बनाकर बाहर से आए हुए लोगों की जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं बाहर से घरों को लौटे लोगों को घर में ही रहने का तथा नियमों के पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है बताया जा रहा है कि चमोली जनपद में मार्च माह की 10 तारीख के बाद कहीं भारी व्यक्ति कोरोना वायरस के भय से अपने घरों को लौटे थे जिनका को रोना टेस्ट नहीं हो पाया था ।जोशीमठ थाना क्षेत्र में भी पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है जोशीमठ में तैनात एस अाई ध्वज वीर सिंह पवार
ने बताया कि करो ना वायरस फैले नहीं इसके लिए पुलिस उन लोगों की जांच कर रही है ताकि उन्हें मेडिकल सुविधाएं दिलाई जा सके इसके अलावा कोरोना वायरस से पीड़ित गरीब मजदूर, और लोगों को पुलिस के द्वारा घर-घर राशन भी पहुंचाया जा रहा है हालांकि अभी पुलिस सीमित मात्रा में लोगों के घरों में राशन पहुंचा रही है लेकिन भविष्य में अगर इसी तरीके से लाक डाउन सिस्टम जारी रहा तो पुलिस और पैकेट बनाकर लोगों के घर घर में राशन मुहैया कराएगी