Home उत्तराखण्ड बकरा ईद भाईचारे पर कोतवाली में बैठक

बकरा ईद भाईचारे पर कोतवाली में बैठक

238
1
SHARE

स्थान। सितारगंज

रिपोट। दीपक भारद्वाज

आने वाली बकरा ईद को भाई चारे के साथ मनाया जाए जिसको लेकर आज पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से ईद को मनाने की अपील कीलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार ने बकरा ईद के मौके को देखते हुए मुस्लिम समाज व अन्य लोगों के साथ कोतवाली में एक बैठक बुलाई जिसमें ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई वही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद के मौके पर नगर पालिका और विद्युत विभाग और जल संस्थान से अपनी सेवाएं सुचारू रखने की बात कही। बैठक में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष और कर्मचारियों ने ईद के मौके पर साफ सफाई दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ईद को बहुत ही भाई चारे के साथ मनाया जाए इसलिए बैठक कर सबसे राय मशवरा लिए गए हैं ईद के मौके पर बिजली पानी सफाई जैसी व्यवस्थाओं की मांग की गई है जिसे गंभीरतापूर्वक कर्मचारियों को आदेशित किया गया है

1 COMMENT

  1. I enjoy what you guys are usually up too. This sort
    of clever work and coverage! Keep up the great works guys I’ve you guys to
    blogroll.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here