Home उत्तराखण्ड बालाजी कंपनी ने आज से सीएचसी नवीनीकरण का जिम्मा उठा लिया

बालाजी कंपनी ने आज से सीएचसी नवीनीकरण का जिम्मा उठा लिया

447
0
SHARE

स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

स्थानीय सामुदायिक केंद्र की हालत में अब सुधार आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सिडकुल की बालाजी कंपनी ने आज से स्थानीय सीएचसी के नवीनीकरण का जिम्मा उठा लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने स्थानीय विधायक के साथ पौधरोपण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कर दी है।
पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बालाजी एक्शन बिल्डवेल कंपनी ने सरहनीय कदम उठाते हुए अस्पताल के नवीनीकरण के लिये 2.5 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जानकारियों को सांझा करते हुए कंपनी के प्रबंधक ए के सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डॉक्टर नीरज खैरवाल द्वारा दी गयी प्रेरणा व प्रोत्साहन से कंपनी ने इस दिशा में कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा अस्पताल भवन की मरमत, रंगाई, पार्किंग आदि की सुविधा को सुद्रढ़ किया जाएगा। साथ ही एमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, ओपीडी वार्ड आदी सभी कक्षों के स्तर में व्यापक सुधार किया जाएगा। जिसके लिए कंपनी ने मोहित को सिविल व श्यामल को प्लांटेशन के कार्य की देख रेख के लिए नियुक्त किया गया है। वंही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने बालाजी कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा कंपनी से संपर्क कर सीएचसी को गोद लेने का आग्रह किया था। जिस पर कंपनी ने ना सिर्फ अस्पताल के नवीनीकरण का जिम्मा उठाया बल्कि आगामी तीन वर्षों तक अस्पताल की देख रेख करने का भी वादा किया। उन्होंने इस कार्य को परवान चढाने में कंपनी के पूर्व प्रबंधक स्व वी के अग्रवाल व जिलाधिकारी नीरज खैरवाल की भूमिका को अहम करार दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here