Home उत्तराखण्ड एम्स प्रशासन की हठधर्मिता के कारण स्थानीय जनता परेशान

एम्स प्रशासन की हठधर्मिता के कारण स्थानीय जनता परेशान

216
0
SHARE

जागृति एक प्रयास के बैनर तले 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तिसरे दिन भी जारी रहा आंदोलनकारियों में आक्रोश व्याप्त है एम्स प्रशासन की हठधर्मिता के कारण निरंतर स्थानीय जनता को परेशान होना पड़ रहा है अब यदि अवैध पार्किंग को पूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया एवं साथ ही रोजगार में उत्तराखंड के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित नहीं की जाती तो संस्था के सदस्य आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं आज वक्ताओं में पूर्व पार्षद हरीश आनंद का कहना है कि दुर्भाग्य ऋषिकेश का कि यहां पर 13 साल से राज कर रहे जनप्रतिनिधि अभी भी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं अब तो ऐसा प्रतीत होता है कि इनका संरक्षण भी स्थानीय जनता का शोषण करने वालों को प्राप्त है संस्था अध्यक्ष अरविंद हटवाल का कहना है कि किसी भी हद तक जाकर अवैध पार्किंग को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा एवं उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार में भी एम्स में लाभ दिया जाएगा पार्षद मनीषबनवाल का कहना है के यदि जल्द से जल्द अवैध पार्किंग को बंद नहीं किया गया तो पूरा शहर लामबंद होकर एम्स प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएगा स्थानीय जनता का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सदस्य विकास अग्रवाल का कहना है कि अब जनप्रतिनिधियों को जगाने का समय आ गया है एम्स प्रशासन की हठधर्मिता अपनी हद को पार कर चुका है उत्तराखंड बेरोजगार संघ सलाहकार नवीन शर्मा का कहना है कि जो जो आरोप एम्स प्रशासन पर लग रहे हैं वह सब अति संवेदनशील हैं जिनकी जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराना नितांत आवश्यक है एवं साथ ही रोजगार में उत्तराखंड के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट नियमावली बननी चाहिए । उतराखंड क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक ताजेन्दर सिंह चिटकारा जी ने संस्था को समर्थन देते हुए कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए पार्किंग को पूर्ण रूप से बंद किया जाए ।आज धरने को समर्थन देने में वेद प्रकाश धिगड़ा अरविंद हटवाल नवीन शर्मा हरीश आनंद पार्षद मनीष बनवाल पूर्व पार्षद राम कुमार संगर डॉ आशुतोष डंगवाल सुरेंद्र सिंह नेगी जगजीत सिंह देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल संजीव गुप्ता जगजीत सिंह रेखा रावत धीरेन्द्र प्रताप पन्त विकास अग्रवाल हरिराम वर्मा गोपाल सतिन्दर सिह चिटकारा उतराखंड क्रान्ति दल आचार्य आशीष सुशील नोटियाल सुधीर गुप्ता हरीश विरमानी शिवशरण राम गोपाल आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here