स्थान-सितारगंज।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
सितारगंज के रजिस्ट्रार कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व धरना दिया और सब रजिस्ट्रार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। वही भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
नारायण पाल का कहना है कि जनपद के अंतर्गत आने वाली तहसीलों में जमीनों के सर्किल रेट में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जिससे जनसामान्य को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लगातार बढ़ती महंगाई से लोग वैसे ही परेशान हैं वह अपनी बचत व जैसे तैसे लोगों से सहयोग देकर भूमि क्रय करने को धनराशि जुटा पाते हैं अब चूंकि सर्किल रेट से काफी वृद्धि कर दी गई है तो ऐसे में आम आदमी के लिए जमीन व संपत्ति ही खरीद पाना मुश्किल है इससे लोगों को अपने घर का सपना पूरा नहीं हो सकेगा ।बढ़ती महंगाई से जनता पहले ही त्रस्त है भूमि को खरीदने व बेचने में आयकर व कैपिटल गेन टैक्स, भवन निर्माण से पूर्व प्राधिकरण से नक्शा पास कराने का व्यय, निर्माण करते समय रेता, बजरी ,सीमेंट, सरिया, आदि में जीएसटी व सर्किल रेट बढ़ाने का सीधा असर बाजार की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा दूसरी तरफ जमीन की खरीद-फरोख्त ना होने से बाजार का संतुलन बिगड़ेगा मंदी के दौर से क्षेत्र के उद्योग धंधे पहले ही प्रभावित हैं कई तो बंद हुई हो चुके हैं ।सरकार को सर्कल रेट कम करने चाहिए ।बढ़े हुए सर्किल रेट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आज रजिस्ट्रार कार्यालय में धरना दिया गया है और राज्यपाल को ज्ञापन भेज सर्कल रेट कम कराने की मांग की गई है।