स्थान। सितारगंज।
रिपोट। दीपक भारद्वाज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख चुनाव आज संपन्न हो रहा है विकासखंड सितारगंज में चुनाव को लेकर जिले के प्रशासन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है 40 क्षेत्र पंचायत वाली विकासखंड सितारगंज में दोपहर 12:00 बजे तक 30 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है अभी 10 मत पढ़ने बाकी है। वहीं भाजपा की तरफ से कमलजीत कौर संयुक्त विपक्ष प्रतिद्वंदी के रूप में मृदुल त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ रहे हैं।12:30 बजे तक 40 छेत्र पंचायत सदस्यों का मतदान हो चुका है। चंद घंटों बाद ब्लॉक प्रमुख की तस्वीर साफ हो जाएगी।
चुनाव के दौरान जिले के उच्च अधिकारियों ने विकासखंड में सुरक्षा का जायजा लिया। डीएम एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने विकासखंड में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीडीओ मयूर जोशी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है। 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मतदान हो चुका है 3:00 बजे मतगणना के बाद विजय प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी