Home उत्तराखण्ड हरेला पर्व जनजागरुकता के तहत वृक्षाराेपण

हरेला पर्व जनजागरुकता के तहत वृक्षाराेपण

308
0
SHARE

हरेला पर्व जनजागरुकता के तहत वृक्षाराेपण अभियान,पर्यावरण बचानें का लिया संकल्प,

जोशीमठ के विष्णुप्रयाग संगम मे आज गंगा आरती समिति विष्णुप्रयाग , वन विभाग, नगरपालिका व गुरुद्वारा प्रबंधक गोविंदाघाट ने उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग मे पहुंचकर हरेला पर्व जनजागरुकता अभियान के तहत वृक्षारोपण किया इस दौरान सभी लोगो ने मिलकर 40 पौधो का रोपण किया वही,इस माैके पर पालिका के सफाई कर्मचारियो ने प्रयाग मे बृहद सफाई अभियान भी चलाया इस दौरान वन विभाग ने वृक्षारोपण के साथ साथ सभी से अपील की वृक्षो की रक्षा भी करे क्यूकि वृक्ष ही हमे बदलते मौसम और बरसात से भी हमारी रक्षा करते है
इस दौरान वन विभाग के वन दरोगा दिवान सिंह वन बीट अधिकारी गौर सिंह प्रेम सिंह रमेश मंहगाई, सुमन,गंगा आरती समिति से नितिन सेमवाल, प्रसाद सूरज सकलानी पुजारी गुरुद्वारा प्रबंधक गोविंदाघाट के सेवा सिंह के साथ नगर पालिका के सफाईकर्मी मौजूद रहे
उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग मे हुई गंगा आरती समिति जोशीमठ और नगर पालिका गुरुद्वारा प्रबंधक गोविंदघाट सेवा सिंह व वन विभाग जोशीमठ ने वृक्षारोपण करते हुये पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here