चमोली जनपद के आइटीबीपी में तैनात 5 जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा नंदा देवी ईस्ट पर सात विदेशियों को रेस्क्यू करने पर इन जवानों को सम्मानित किया जा रहा है गृह मंत्री भारत सरकार के स्पेशल ऑपरेशन ड्यूटी पदक 2019 से इन जवानों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें चमोली जनपद के गोपेश्वर निवासी देवेंद्र सिंह, थराली निवासी कलम, जोशीमठ निवासी कपिल देव ,पोखरी निवासी जयप्रकाश नारायण बगड़ निवासी भरत लाल शामिल हैं।
11 जून से 3 जुलाई तक पिथौरागढ़ जनपद के नंदा देवी पर्वत पर यह सबसे बड़ा रेस्क्यू अभियान चलाया गया था 18000 से 21000 फीट की ऊंचाई पर आइटीबीपी के जवानों ने पैदल ट्रैक करके आपरेशन पूरा किया था जबकि अधिकांश देखा जाता है कि ऐसे खतरनाक रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली जाती है लेकिन आईटीबीपी के इन जवानों ने इस ऑपरेशन को पैदल ट्रैक करके ही पूरा किया था इसलिए इन जवानों को सम्मानित किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन के पूरे होने पर जवानों को सम्मानित करने की बात कही थी लेकिन आज तक इन जवानों को उत्तराखंड सरकार के द्वारा सम्मानित नहीं किया गया बल्कि अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इन जवानों को सम्मानित किया जा रहा है सम्मानित होने वाले जवानों के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दे रही है
Wow, wonderful blog layout! How long have you been blogging for?
you made blogging look easy. The overall look of your site is magnificent, let alone the content!
Great post. I was checking continuously this weblog and I am
impressed! Very helpful information specifically the ultimate section 🙂 I take care of such info a lot.
I used to be seeking this certain info for a long time.
Thank you and best of luck.
Also visit my webpage … social Network For Professionals