Home उत्तराखण्ड बाईपास के विरोध में 11 दिन रविग्राम ग्रामीणों ने दिया आंदोलन को...

बाईपास के विरोध में 11 दिन रविग्राम ग्रामीणों ने दिया आंदोलन को समर्थन

497
3
SHARE

जोशीमठ में हेलंग- मारवाड़ी बाईपास का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है आज रवि ग्राम वार्ड के स्थानीय लोगों ने मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो इस और करो या मरो का आंदोलन किया जाएगा । कहा कि हम जोशीमठ से पहले 13 किलोमीटर दूर बनाए जा रहे हेलंग मारवाड़ी बाईपास का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं आंदोलनकारियों की मांग है कि केंद्र सरकार को अगर जोशीमठ बाईपास बनाना ही है तो वह जोशीमठ के पास से बाईपास बनाएं ताकि जोशीमठ नगर का अस्तित्व बचा रहे आंदोलनकारियों में शामिल अतुल सती का कहना है कि सरकार के प्रतिनिधि 11 दिन के बाद भी आंदोलनकारियों की सुध लेने नहीं आए जो एक चिंताजनक विषय है उन्होंने कहा कि विधायक महेंद्र भट्ट को जोशीमठ क्षेत्र की जनता ने भर भर कर वोट दिए वे आज इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए भी नहीं पहुंच रहे हैं जो कि जोशीमठ विकासखंड के लिए चिंताजनक बात है अतुल सती ने जोर देकर लोगों से मांग की कि हमें इस आंदोलन को और उग्र करने के लिए सभी नगर वासियों को एक होकर केंद्र और राज्य सरकार का विरोध करना होगा इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि सती, नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय रावत, भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष रोहित परमार रविग्राम के सभासद समीर डिमरी, सभासद अमित सती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल रतूड़ी विक्रम सिंह, लक्ष्मी लाल दिनेश , प्रवेश डिमरी, हर्षवर्धन भट, नारायण सिंह ,श्रीमती मीना डिमरी ,देवेश्वरी देवी, रविग्राम गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष आदि लोगों ने 11वे दिन आंदोलन को समर्थन दिया

3 COMMENTS

  1. I loved as much as you will receive carried out
    right here. The sketch is attractive, your authored subject matter stylish.
    nonetheless, you command get bought an impatience over that you wish
    be delivering the following. unwell unquestionably come further formerly again since exactly
    the same nearly very often inside case you shield this hike.

  2. It is in reality a great and useful piece of
    info. I’m glad that you shared this helpful information with us.
    Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here