Home उत्तराखण्ड 24 सितंबर से होंगे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन

24 सितंबर से होंगे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन

464
0
SHARE

स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

(सितारगंज) नगर में आज ध्वज पूजन कर उठाई गई रामायण। रामलीला मंच पर विधि विधान के साथ कि गयी रामायण और राम की प्रतिमा स्थापित।

(सितारगंज) तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी द्वरा रामलीला के ध्वज की पूजा अर्चना कर राम की प्रतिमा का अनावरण कर रामायण स्थापित की गई। नगर के सनातन धर्म मंदिर में विधि विधान से ध्वज पूजन किया गया।तत्पश्चात ध्वज की स्थापना श्री रामलीला मंचन स्थल पर की गई। श्री रामलीला कमेटी के राकेश त्यागी ने बताया कि आगामी 24 सितंबर से रात्रि 8:00 बजे वृंदावन के कलाकारों के द्वारा श्री राम लीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा। बताया कि 29 सितंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की बारात शोभायात्रा के रूप में मुख्य मार्गो से निकलेगी। आगामी 8 अक्टूबर को मंचन के उपरांत सायं 5:00 बजे श्री रामलीला मैदान में रावण और कुंभकरण के पुतले को अग्नि दी जाएगी। एमपी तिवारी ने धर्म प्रेमी जनता से श्री रामलीला मंचन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। इस अवसर पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, राम नगीना प्रसाद, हुकुम चंद्र मित्तल, शिवपाल सिंह चौहान, पवन अग्रवाल, अतुल शर्मा, अमित रस्तोगी, महेश मित्तल, भगवान सिंह भंडारी, सुरेश अग्रवाल, रामअवतार गुप्ता,बॉबी भट्ट, दीपक भारद्वाज, त्रिलोचन सुयाल, अनिल गुप्ता, सुरेश जैन, मंजु जोशी,आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here