Home उत्तराखण्ड ग्रामीणों के खेत समा रहे नदी में सरकार से लगाई गुहार

ग्रामीणों के खेत समा रहे नदी में सरकार से लगाई गुहार

274
0
SHARE

स्थान- सितारगंज

रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज क्षेत्र के कनपुरा मटिहा ग्राम के निवासियों ने आज तहसील पहुंचकर कैलाश नदी के किनारे पिचिंग लगाने की मांग को लेकर तहसीलदार सितारगंज को एक ज्ञापन सौंपा

पहाड़ो पर हो रही लगतार बारिश से कैलाश नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे किसानों के चहरे पर मायूसी सी दिख रही क्योकि की इस समय धान फसल खेतो में खड़ी नदी के कटान से खत्म होने लगी है। जिससे आज कनपुरा मटिया गांव के ग्रामीण तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमे ग्रमीणों ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि मटिया में स्थित कृषि की भूमि जो कि कैलाश नदी किनारे है कैलाश नदी के बहाव से लगभग 6 वर्षों से भूमि का कटाव हो रहा है सूचना प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को दी लेकिन आज तक कोई भी नदी में पिचिंग का कार्य नहीं किया गया।

बही ग्रामीडो  ने कहा कि कैलाश नदी द्वारा ग्रामीणों की जमीन को काटा जा रहा है जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने कई बार उप जिलाधिकारी सितारगंज को दी लेकिन ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला।

तहसीलदार ने कहा की ग्रामीणों द्वारा आज ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें कैलाश नदी द्वारा उनकी भूमि को कटान से बचाने के लिए पिचिंग लगाने की मांग की गई है साथ ही तहसीलदार साहब ने तत्काल ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की लेकिन फोन पर अधिशासी अभियंता से बात नहीं हो पाई इसके बाद क्षेत्रीय पटवारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा जिससे ग्रामीणों की भूमि का कटान रोका जा सके।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here